विपक्ष ने सरकार गिराने में पूरी ताकत झोंक दी है, पर सरकार काम करने में जुटी है: मुख्यमंत्री
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज जमशेदपुर को कई उपहार दिये. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वे सोमवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
इस कार्यक्रम के लिए 1:45 पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे. वहां वे लगभग दो घंटे तक रूके.
इस दौरान उन्होंने मानगो पुल सह फ्लाई ओवर, एमजीएम अस्पताल में 500 बेड के अतिरिक्त अस्पताल भवन का शिलान्यास ऑनलाइन किया.
इसके साथ ही उन्होंने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री के साथ आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार भी मौजूद थे.
इस मौके पर जिले की उपायुक्त सहित डीआईजी एसएसपी एवं तमाम अधिकारीगण भी मौजूद थे.

इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.
उनकी सरकार की ओर से जिले में 500 बेड के अस्पताल और फ्लाईओवर का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए पहले तो योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
साथ ही विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उनकी सरकार को गिराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, मगर सरकार अपना काम करती जा रही है.
उन्होंने कहा कि विकास की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है जो वे किसी भी हाल में पूरा करेंगे. लोगों को संबोधित करने के उपरांत सैकड़ों लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में भोजन करने के उपरांत सोनारी एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हो गये.