जमशेदपुर: जमशेदपुर की सिदगोड़ा पुलिस ने बारीडीह पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर ब्राउन सुघर के साथ टेल्को मनीफीट के दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ए पाठक और आर शर्मा शामिल हैं.
तलाशी के दौरान दोनो के पास से कुल 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.
ए पाठक मूल रूप से बिहार के नवगछिया जिले का रहने वाला है और मनीफीट में किराए के मकान में रहता है.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बारीडीह पेट्रोल पंप के पास ब्राउन शुगर बेचने के लिए खड़े है.
सूचना पाकर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई और दोनो युवकों को पकड़ लिया गया.
तलाशी के दौरान कुल 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के खिलाफ क्षेत्र में लगातार छापेमारी चलती रहेगी.