जमशेदपुर: जमशेदपुर में ठेका मजदूरों को समय पर वेतन, पेमेंट स्लिप, सुरक्षा साधन उपलब्ध नहीं होने पर जमशेदपुर मजदूर यूनियन ने बैनर तले सकची स्थित यूनियन कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर मजदूरों की आवाज को बुलंद की गई.
मैसर्स टाटा ब्लूस्कोप स्टील लिमिटेड के ठेका प्रतिष्ठान मैसर्स सिग्नौद इंडिया लिमिटेड, एम कुमार एंड कंपनी, भाउच सिस्टम, एमएस संभावी इंटरप्राइजेज, मैसर्स आनंद इंटरप्राइजेज, मैसर्स एम एस इंटरप्राइजेज समेत कई ऐसे बड़े कंपनी के अधीन लगभग 662 ठेका मजदूर हैं.
इन मजदूरों को ना ही समय पर वेतन मिल रहा है और ना ही पेमेंट स्लिप, हाजिरी कार्ड भी नहीं दिया जा रहा है.
मजदूरों को सुरक्षा साधन भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
मजदूर बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कर रहे हैं.
इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद कैंटीन की सुविधा ना होना, रात में मजदूरों को अलग से रुकने पर ओटी का भुगतान नहीं होना आवाज तेज करने पर ठेकेदार द्वारा घमकाना डराना इन सभी समस्याओं को लेकर जमशेदपुर के साकची कार्यालय में मज़दूर नेता अंबुज कुमार ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर उद्योग से संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया.
मामला नहीं सुलझने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.