एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में फिर पानी घुस गया, मरीजों को संक्रमण का खतरा

प्रशासनिक उपेक्षा की वजह से कोल्हाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की बदहाली जस की तस

जमशेदपुर: झारखंड गठन के 22 साल बाद झारखंड ने कई बदलाव देखे। इस दौरान, अगर कुछ नहीं बदला तो वह है कोल्हान का इकलौता सबसे बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल यानी एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल

करोड़ों का फंड हर साल इस अस्पताल के लिए बजट में पारित होता है।

Tfejf53dn1kIpqql9nVDQrmX9Z9hifmDr6_KgTpa0bC0oMTdj4RjGcjtn2_sUiHrp9d4k6uu7rZlg7ONBfEN2wSLDV4wHYRQZj_z08YPZbJx16d-XO0Kj8x7Y70DWOAiHgc5UU-Y9rs3Wzcdk4xo5ta7pYlbQ-fobb_U1ey1RZHuZsqIwQOC_RpZ0w
बेड पर मरीज और फर्श पर बरसात का पानी। संक्रमण का खतरा।

एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड की दुर्दशा ऐसी है कि पिछले दो दिनों से शहर में हो रहे साइक्लोनिक बारिश से अस्पताल का बर्न वार्ड जलमग्न हो चुका है

AarADuVQQ7XVkoxGadeUyvdBLv-wQyvGIrchQEHdZT4TQisMIzoi1RDLubfUiwyhwpYNA2AWeAwW3xNfo5KNrv8kPorKBbYcS2qIzXuNW8qBaieJ9jXuusdJoj0XDI4fbBeUcwECPVU4MHmG3rX9fHCLeHDbRjyObm0onJwDfMlJ6CMAKThRkQ8k9A
बाल्टी से पानी निकालने की कोशिश।

लाचार और बेबस मरीज के परिजन खुद बर्न वार्ड से पानी निकालते हैं और इलाजरत मरीजों तक पहुंचते हैं।

सबसे ज्यादा सेंसिटिव वार्ड बर्न वार्ड ही होता है, क्योंकि जरा सा इन्फेक्शन भी मरीज को मौत के मुहाने तक पहुंचा सकता है।

अब इसे झारखंड की दुर्दशा कहें, या यहाँ के लोगों की बदनसीबी।

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अस्पताल के बर्न वार्ड में पानी घुसा है।

कमोबेश हर साल बारिश के मौसम में इस वार्ड की यही दशा रहती है।

95B-20fBUSU5TeT1z8q34ZcNxDrKcSGGZXxMO9Cj1va70Gw0wTCbKlXJtftFqEoE34NCdmG5-hQwDhfDP4cCrwphVfOcJ_VaSqBSgfcWWdob4MaKnrCznSYtfyXRdBGW6Ym_39X2bmFJGWwAYH8Vpj_TkwspccdgqOslVI6BFQ_wDadbjeO40nLAVw
पानी निकालने में व्यस्त एमजीएम अस्पताल के कर्मचारी।

आश्चर्य की बात है कि बारिश की वजह से वार्ड में पानी प्रवेश की समस्या का स्थायी निदान निकालने की ओर अबतक कोई प्रयास नहीं किया गया है।

हर साल लगभग यही स्थिति दोहरायी जाती है। हर साल मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ-साथ चिकित्सकों एवं नर्सों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।

ऐसा नहीं है कि यह समस्या ऐसी है कि इसका समाधान नहीं हो सकता है।

प्रशासन एवं सरकारी मशीनरी के पास दसियों काबिल इंजीनियर उपलब्ध हैं, जो लाखों रुपये वेतन इसीलिए पाते हैं कि संचरनात्मक समस्याओं का निदान कर सकें।

फिर भी प्रशासनिक उपेक्षा एवं लापरवाही की वजह से एमजीएम कॉलेज अस्पताल की दुर्दशा खत्म लेने का नाम ही नहीं ले रही है।

VpVc9gkLXM8EttvjPM-I_eLuENHfPUsMWc--T0OAlDUO5r05SxxDRG4VI7zSfnYru2wf3lP8TOse4bUdTIftmJimYMC_uutrz0BtmPw7xHEzlzE9zXuZ5I67KcCoFbOhZVof7gM3s8MQJfNqM3tyASPGYFBpTg2dzO-JgAHqbvSBXeE6lMwEurkPWQ
एमजीएस अस्पताल का प्रशासनिक भवन।

वह भी तब, जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसी शहर के विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस अस्पताल पर उनकी विशेष नजर रहती है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें

अभिमत

सरकार-के-कदमों-से-भारतीय-इस्पात-उत्पादन-और-निर्यात-को-बढ़ावा-मिला-है:-कुलस्ते

सरकार के कदमों से भारतीय इस्पात उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा...

सरकार द्वारा इस्पात उत्पादन और निर्यात को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई उपाय किए गए हैं, जो भारतीय इस्पात उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. DESK- केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस्पात उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार
हदओ-क-सत-परथ-पर-शरम-कय-नह-आन-चहए?-शरम-क-सधन-य-गलत-समझ-जन-वल-परपर?-–-टउन-पसट

हिंदुओं को सती प्रथा पर क्या शर्मिन्दा नहीं होना चाहिए? सुनिए...

0
पद्मश्री डॉ. मीनाक्षी जैन सती प्रथा के ऐतिहासिक संदर्भ, चुनौतीपूर्ण आख्यानों और भ्रांतियों को दूर करने पर प्रकाश डालती हैं।

लोग पढ़ रहे हैं

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Town Post

FREE
VIEW