प्रशासन की सख्ती दूसरे दिन भी जारी, अतिक्रमण तोड़ने का विरोध कर रहे परिवार के लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी
जमशेदपुर: शहर में लगातार दूसरे दिन अपराधियों के मनोबल को तोड़ने हेतु प्रशासन ने तीन जे.सी.बी. की मदद से दो दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
साथ ही दो नामजद व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया।
दोनों नामजदों का नाम राजकुमार सिंह और अखिलेश सिंह बताया गया है।
पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ़्तारी बिस्टुपुर पुलिस ने क़दमा के उलियान अनिल सुर पथ, डी.वी.सी. सब स्टेशन के बगल में स्थित तथाकथित अवैध दुकान से की।
साथ ही दोनों दुकानों को जिला प्रशासन ने जुस्को द्वारा लाये गए तीन जे.सी.बी. की मदद से ध्वस्त कर दिया।
मौके पर आरोपियों के परिजनों के द्वारा भारी विरोध भी किया गया।
परिजनों के अनुसार पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित है क्योंकि दुकानों का आरोपियों से कोई संबंध नहीं है। परिजनों ने कहा कि उन्हें बिना कोई नोटिस दिये ही ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है जो बिल्कुल अनुचित है।
दूसरी ओर, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरी कार्रवाई विधिसम्मत तरीके के की गयी है और ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने कार्रवाई का विरोध कर रहे परिजनों पर हल्के बल का प्रयोग भी किया और कथित अतिक्रमण को तोड़ दिया।
बता दें कि विगत दिनों बिस्टुपुर थाना अंतर्गत बेली बोधनवाला गैरेज के पास गणेश पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान साजिश के तहत अपराधियों ने क़दमा न्यू रानीकुदर निवासी शौकीत सिंह उर्फ़ किट्टू को घेरकर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था।
उसका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है।
घायल की माँ के बयान पर राजकुमार सिंह, राजू सिंह, अखिलेश सिंह, लालू सिंह समेत अन्य के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के तमाम आरोपी फरार थे।
इसी दौरान बीते गुरूवार को एक आरोपी अमन मिश्रा द्वारा घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया गया था, जिसमें उसने घटना को अंजाम दिये जाने के बाद भी खुद पर कोई कार्रवाई नहीं होने का दावा करते हुए जिला प्रशासन को खुली चुनौती दी थी।
इसके बाद प्रशासन तेजी से सक्रिय हो गया और इसने बीते शुक्रवार को ही क़दमा न्यू रानीकुदर रोड नंबर एक के पास स्थित राजकुमार सिंह की एक दुकान को तोड़ दिया था।
आज पुनः कार्रवाई करते हुए राजू सिंह और अखिलेश सिंह की दो दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
