जमशेदपुर: मानगो गांधी मैदान सब्जी विक्रेता संघ के बैनर तले तमाम सब्जी विक्रेताओं ने अपने लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने को लेकर एक प्रदर्शन रैली निकाली जो जिला मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गई।
बता दें कि इन सब्जी विक्रेताओं में पचास प्रतिशत लोग मानगो डिमना रोड में सड़क किनारे सब्जी बेचते थे और आधे ऐसे लोग हैं जिनका रोजगार कोरोना काल में छिन गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु इन्हें मानगो गांधी मैदान में जिला प्रशासन ने बेचने की अनुमति दी थी, लेकिन अब मैदान के सौंदर्यीकरण के कारण उन्हें यहाँ से हटाने का फरमान जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है।
इनके अनुसार ये विकास के बाधक नहीं है, लेकिन उन्हें एक माह का समय और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरा स्थान दिया जाना चाहिए।
इससे संबंधित एक मांग पत्र उन्होंने जिले के उपायुक्त को सौंपा है।