जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर में करमा महोत्सव पारंपरिक उत्साह के साथ पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।
भादो एकादशी करमा पूजा महोत्सव पूरे झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
आदिवासी उराँव समाज, पूर्वी सिंहभूम के अन्तर्गत पुराना सीतारामडेरा, बिरसानगर, उलीडीह, शंकोसाई, बागबेड़ा, जादूगोड़ा, नूतनडीह समेत अन्य स्थानों में आज करमा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है।

इस अवसर पर समाज के युवाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा कर करम राजा को आमंत्रित किया गया। मांदर, ढोल, नगाड़ा आदि बजाकर करम डाल को पूजा स्थल पर लाया गया।
युवतियों द्वारा उस डाल को स्वीकार कर करम डाल को पूरे बस्ती में भ्रमण कराया गया। इसके बाद पाहन द्वारा विधिवत पूजा कर करम डाल को अखड़ा में स्थापित किया गया।

रात्रि 8 बजे से करम राजा की कहानी सुनाई जाएगी, जिसके बाद पूजा अर्चना कर सभी व्रतधारी अपना व्रत तोड़ेंगे।
इसके बाद रात भर पारम्परिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर करम पूजा महोत्सव की खुशियां मनायी जाएँगी।
दिनांक 7 सितंबर को, यानी बुधवार को दोपहर 3 बजे से एक शोभायात्रा के रूप में करम राजा का विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा, जो स्वर्णरेखा नदी पहुँचकर समाप्त होगा।
इसके बाद संध्या में सभी लोग एक दूसरे के घरों में जाकर परना मंडी (भोजन) का आनन्द लेंगे एवं एक दूसरे को बधाई देंगे।