परिजनों ने प्रशासन से 10 लाख रु. मुआवजा दिलाने की मांग की
जमशेदपुर: जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत चेपापुल के समीप शमीम के घर पर तीसरी मंजिल पर काम कर रहे 27 वर्षीय सरफराज आलम की छत से गिर कर मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और सरफराज आलम को घायल अवस्था में टीएमएच में भर्ती कराया।
टीएमएच के इमरजेंसी में उसका इलाज चला, लेकिन इलाज के दौरान सरफराज आलम ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद से सरफराज आलम के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिवार के लोगों ने बताया कि सरफराज आलम शमीम के यहां पुट्टी का काम कर रहा था, तभी यह घटना घटी।
सरफराज के दोस्त परवेज ने बताया कि सरफराज के पिता बीमार रहते हैं। घर में यही एक कमाने वाला था।
सरफराज माता- पिता के साथ वारिस कॉलोनी में किराये के घर में रहता था।
परिजनों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर शमीम से 10 लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग की है।
