सरायकेला-खरसवाँ में 16 सौ लोगों को रेस्क्यू करा शेल्टर होम में पहुंचाया गया
जमशेदपुर: पिछले दो दिनों से उत्पन्न प्रलयंकारी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने रविवार सुबह से ही उपायुक्त अरवा राजकमल प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं।
इसी क्रम में उपायुक्त तटीय इलाकों एवं शेल्टर होम का निरीक्षण करने आदित्यपुर पहुंचे।
वहां उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन, दूध वगैरह बांटे एवं संबंधित पदाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि शनिवार की रात से ही जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं, और युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
अब तक करीब 16 सौ लोगों को रेस्क्यू करा शेल्टर होम में पहुंचाया गया है।
उन्होंने बताया कि राहत की बात है कि अब धीरे- धीरे जलस्तर में कमी हो रही है, मगर खतरा अभी टला नहीं है।
ऐहतियात के तौर पर शेल्टर होम में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
राहत और बचाव कार्य में जुटे जनप्रतिनिधियों की भी उन्होंने सराहना की।
साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में सभी एकजुट होकर सामने आएं और प्रभावित लोगों की मदद करें।
वहीं उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।
