बच्चों ने राधा कृष्ण विषय पर आधारित अनोखी और अलौकिक प्रस्तुतियाँ दीं
जमशेदपुर: जमशेदपुर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर प्रांगण में कृष्ण जन्म महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया।
महोत्सव में ‘बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता’, ‘सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता’, ‘ग्रुप डांस’ आदि का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष रघुबर दास मंदिर कमेटी के सदस्यों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वहीं, बच्चों ने राधा कृष्ण विषय पर आधारित अनोखी और अलौकिक प्रस्तुतियाँ दीं।
डांस ग्रुप में एक से एक बढ़कर कलाकारों ने अलग-अलग थीम पर अपने डांस प्रस्तुत किये।
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ग्रुप को पुरस्कृत किया गया और बच्चों को भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के हाथों से पुरस्कृत किया गया।