जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह स्थित तालाब में छलांग लगाकर पंजाब के रहने वाले सुनील कुमार वर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
वह आज ही जमशेदपुर पहुँचा था, और रात के करीब नौ बजे उसने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि मृतक के मोबाइल फोन में धतकीडीह निवासी रितेश मुखी के पास भेजा हुआ आखिरी मेसेज है, जिसमें मृतक ने अपनी आत्महत्या का दोषी कथित रूप से अपनी सास को ठहराया है।
सूचना पाकर रितेश मुखी के भाई सुरेश मुखी, जो कांग्रेस नेता भी हैं, मौके पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि सुनील कुमार वर्मा आज ही जमशेदपुर चार साल के बाद पहुँचे थे। वे अपनी पत्नी से मिलने धतकीडीह रेडिओ मैदान के पास किसी ससुराल के रिश्तेदार के यहाँ गए थे।
इसके बाद हाथ मे टिफिन लेकर वह सीधे धतकीडीह तालाब पहुँचे और उन्होंने तालाब में छलाँग लगा दी।
पास बैठे कुछ मछुआरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहूंचकर गोतखोरों की मदद से शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है।