जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मो इस्लाम की मौत हो गई थी. गुरुवार शाम परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव के साथ मानगो मुख्य सड़क को जाम कर दिया था. इससे मानगो मुख्य सड़क पर लंबा जाम लग गया.
पुलिस ने मौके पर क्यूआरटी भी तैनात कर दिया था. सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश सिन्हा और उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया.
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भी चलाई. अंत में सिटी एसपी द्वारा उचित कार्रवाई और सरकारी मुआवजे के आश्वासन के बाद रात 11 बजे परिजन शव को सड़क से उठाकर ले गए.
परिजन पुलिस के वाहन से दुर्घटना होने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी है जिसमे पुलिस वाहन दिख रहा है. इस पर सिटी एसपी ने कहा कि जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि मानगो चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में उलीडीह खनका निवासी मो इस्लाम की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि इस्लाम घर में विवाद के बाद मानगो चौक पर आकर सो रहा था. देर रात वह उठा और सड़क पर टहलने गला. इसी बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.