उपायुक्त रविवार की रात निरीक्षण करने साकची बाजार पहुँचीं, वाहन अब पार्किंग स्थल पर ही रहेंगे
जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची बाजार को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिले की उपायुक्त अब खुद मॉनिटरिंग करने में जुट गई है, रविवार रात को उपायुक्त विजया जाधव साकची बाजार पहुँचीं, जहाँ उन्होंने तमाम बाजार और पार्किंग स्थलों का निरिक्षण किया।
साकची मुख्य सड़क में विगत दिनों अतिक्रमण हटाया गया था और उसके बाद वहां फुटपाथ का निर्माण किया गया।
रविवार को जिले की उपायुक्त ने बाजार का भौतिक निरीक्षण किया और तमाम पार्किंग स्थलों की वस्तुस्थिति को भी जाना। उन्होंने कहा कि बाजार को जाम मुक्त बनाने हेतु बाजार में ड्राप गेट लगाए जायेंगे और तमाम वाहनों के बाजार में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी।
लोग पार्किंग स्थल पर वाहन ख़ड़ी कर ही बाजार में प्रवेश करेंगे और वापस पैदल बाहर आएंगे।
इस दौरान एडीएम (लॉ एंड आर्डर) नन्द किशोर लाल, जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनजर रवि भारती समेत साकची थाना प्रभारी एवं कई अधिकारी मौजूद रहे।