जमशेदपुर में छिनतई गिरोह की अब खैर नहीं: एसएसपी प्रभात कुमार

अपराधी अगर सुधार जाएँ तो ठीक वरना जल्दी ही सलाखों के पीछे जाएँगे

जमशेदपुर: जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्वी सिंहभूम, खासकर जमशेदपुर में, छिनतई गिरोह की अब खैर नहीं रहेगी, क्योंकि पुलिस नयी योजना के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।

एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस छिनतई गिरोह पर रोक लगाने को लेकर कर विशेष तैयारी कर रही है।

City police readies plan to curb snatching in Jamshedpur
पुलिस छिनतई गिरोहों के खिलाफ एक्शन में

इसपर जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी ने कहा कि छिनतई गिरोह को पकड़ने एवं इसपर रोक लगाने के लिए विशेष बैठक की गई है। इसमें तमाम डीएसपी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे। सबने मिलकर एक विशेष रणनीति तैयार की है।

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा की अब छिनतई करने वालों की खैर नहीं है।

SSP Office
एसएसपी कार्यालय जमशेदपुर

जिन इलाकों में विगत दिनों ऐसी घटनाएँ हुई हैं, उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर इसकी जवाबदेही होगी।

शहर भर में सीसीटिवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और इसकी मॉनिटरिंग भी बेहतर ढंग से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि छिनतई के मामलों पर त्वरित एक्शन लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि अपराधी अगर सुधार जाएँ तो ठीक वरना जल्दी ही सलाखों के पीछे रहेंगे।

एसएसपी प्रभात कुमार मीडिया को संबोधित करते हुए।

यह भी पढ़ें

अभिमत

सरकार-के-कदमों-से-भारतीय-इस्पात-उत्पादन-और-निर्यात-को-बढ़ावा-मिला-है:-कुलस्ते

सरकार के कदमों से भारतीय इस्पात उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा...

सरकार द्वारा इस्पात उत्पादन और निर्यात को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई उपाय किए गए हैं, जो भारतीय इस्पात उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. DESK- केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस्पात उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार
हदओ-क-सत-परथ-पर-शरम-कय-नह-आन-चहए?-शरम-क-सधन-य-गलत-समझ-जन-वल-परपर?-–-टउन-पसट

हिंदुओं को सती प्रथा पर क्या शर्मिन्दा नहीं होना चाहिए? सुनिए...

0
पद्मश्री डॉ. मीनाक्षी जैन सती प्रथा के ऐतिहासिक संदर्भ, चुनौतीपूर्ण आख्यानों और भ्रांतियों को दूर करने पर प्रकाश डालती हैं।

लोग पढ़ रहे हैं

Feel like reacting? Express your views here!

यह भी पढ़ें

आपकी राय

अन्य समाचार व अभिमत

हमारा न्यूजलेटर सब्सक्राइब करें और अद्यतन समाचारों तथा विश्लेषण से अवगत रहें!

Town Post

FREE
VIEW