अपराधी अगर सुधार जाएँ तो ठीक वरना जल्दी ही सलाखों के पीछे जाएँगे
जमशेदपुर: जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्वी सिंहभूम, खासकर जमशेदपुर में, छिनतई गिरोह की अब खैर नहीं रहेगी, क्योंकि पुलिस नयी योजना के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।
एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस छिनतई गिरोह पर रोक लगाने को लेकर कर विशेष तैयारी कर रही है।

इसपर जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी ने कहा कि छिनतई गिरोह को पकड़ने एवं इसपर रोक लगाने के लिए विशेष बैठक की गई है। इसमें तमाम डीएसपी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे। सबने मिलकर एक विशेष रणनीति तैयार की है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा की अब छिनतई करने वालों की खैर नहीं है।

जिन इलाकों में विगत दिनों ऐसी घटनाएँ हुई हैं, उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर इसकी जवाबदेही होगी।
शहर भर में सीसीटिवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और इसकी मॉनिटरिंग भी बेहतर ढंग से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि छिनतई के मामलों पर त्वरित एक्शन लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अपराधी अगर सुधार जाएँ तो ठीक वरना जल्दी ही सलाखों के पीछे रहेंगे।