जमशेदपुर: जमशेदपुर के भिलाईपहाड़ी निवासी भुवन सबर की जमीन का मुआवजा वर्षो बाद उन्हें विधायक राम दास सोरेन के प्रयास से दिलवाया गया। भुवन सबर इसपर काफ़ी खुश नजर आये।
बता दें कि भुवन सबर के जमीन को स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के तहत कनाल निर्माण हेतु अधिग्रहण कर लिया गया था, और उसका मुआवजा भी उन्हें नहीं मिला था।
इसपर भुवन सबर ने तत्कालीन स्थानीय जिला परिषद पिंटू दत्ता से इसपर न्याय करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद झामुमो ने वर्ष 2016 से इसके लिए चरमबद्ध आंदोलन शुरू किया और वर्ष 2019 मे विधायक बनने के बाद रामदास सोरेन ने इस मामले को विधानसभा मे उठाया था।
उसके बाद जाँच कमिटी का गठन हुआ और जमीन की जाँच की गई, जिसपर भुवन सबर सही पाये गये थे।
इसके बाद जिला प्रशासन की पहल से उन्हें मुआवजे के रूप में लगभग तीस लाख रूपए प्रदान किये गये।
विधायक रामदास सोरेन ने इसकी जानकारी एक पत्रकार वार्ता कर दी।