जमशेदपुर: जमशेदपुर के रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बाजार रेट निर्धारण सर्वे को लेकर तैयार की गई टीम में रिटेल दुकानदारों को शामिल किये जाने की मांग की है और इस संबंध में जिला मुख्यालय पहुँचकर जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा।
इस दौरान एसोसिएशन के सचिव संदीप बर्मन ने कहा कि बाजार के किराये को लेकर इन दिनों एक टीम सर्वे के काम में जुटी हुई है, लेकिन इसमें केवल टिस्को की दुकानों एवं टिन शेड की दुकानों के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है जबकि बाजार में बड़ी संख्या मे रिटेल दुकानें भी हैं ओर उनके प्रतिनिधियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसकी वजह से रिटेल दुकानों की समस्याएँ जिला प्रशासन तक पहुँच ही नहीं पा रही हैं।
इसे देखते हुए इन्होंने जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपते हुए रिटेल दुकानदारों को भी सर्वे टीम मे शामिल किये जाने की मांग की है।