जमशेदपुर : कोल्हान के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी झा का रविवार रात यहां बिष्टुपुर स्थित आवास पर निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से उम्र जनित बीमारियों से पीडि़त थे.
वे शहर के लोकप्रिय चिकित्सकों में शुमार थे, टाटा मुख्य अस्पताल में लंबे समय तक सेवा दी थी. वहीं से रिटायर भी हुए थे. उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मानद प्रोफेसर के रूप में भी सेवा दी थी.
वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जमशेदपरुर इकाई के अध्यक्ष व सचिव भी रहे थे. वे पेडियाट्रिक एसोसिएशन में भी कई पदों पर रह चुके थे.
उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में चिकित्सकों समेत समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की.
उनकी चिकित्सक पुत्री डॉ. विजया झा के अनुसार डॉ. एसपी झा 1968 में आरएमसीएच से एमबीबीएस करने के बाद चिकित्सा के पेशे में आए थे.