महाधिवेशन में मजदूरों के प्रतिनिधियों के साथ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कोल्हान के तमाम मंत्री व विधायक उपस्थित रहेंगे
जमशेदपुर: जमशेदपुर में मजदूरों के हक व अधिकार को लेकर झारखण्ड श्रमिक संघ अपना नौवां अधिवेशन जमशेदपुर के माइकल जॉन अडोटोरियम में 15 जुलाई को आयोजित करेगा।
कार्यक्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कोल्हान के सभी मंत्री विधायक भी रहेंगे, जिसके लिए झारखण्ड श्रमिक संघ तैयारी में जुट गयी है।
श्रमिक संघ का कहना है कि कम्पनियों के उत्पादन में कोई कमी नहीं आयी है, फिर भी कम्पनियाँ मजदूरों को उनके हक व विधिक अधिकार से वंचित रखती हैं और उनका शोषण करती हैं।
शैलेन्द्र मैथी, महासचिव, झारखण्ड श्रमिक संघ जमशेदपुर का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर श्रमिक संघ महाधिवेशन में असंगठित मजदूरो को संगठित करने कोशिश करेगा और मजदूरों को उनका हक व अधिकार दिलाएगा, ताकि मजदूरों का शोषण रुके और वे सुखपूर्वक जीवन यापन कर सकें।
इसी मुद्दे को लेकर झारखण्ड श्रमिक संघ ने महाधिवेशन का आयोजन किया है।
महाधिवेशन में मजदूरों के प्रतिनिधियों के साथ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कोल्हान के तमाम मंत्री व विधायक उपस्थित रहेंगे।