जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने बीते 19 जून को बगुनहातु नीमभट्टा निवासी सेवानिवृत्त वन विभाग कर्मी सुधीर चंद्र दास के बंद मकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक सोनार सहित चार अपराधकर्मियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों के नाम राजू कालिंदी, शिबू दास, जुरेन बानरा, कृष्णा कालिंदी और संदीप प्रसाद बताये गये हैं।
पुलिस ने इनके पास से चुराए गए दो सोने के कान की बालियाँ, नाक का सोने का नोज पिन तीन पीस, दो जोड़ा चांदी का पायल, लोहे का रॉड और 4 मोबाइल बरामद किया है।
इसकी जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेवनिवृत्त वनकर्मी सुधीर चंद्र दास मकान बंद कर अपनी बेटी के यहां उड़ीसा गए हुए थे।
22 जून को लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा पाया। अंदर अलमारी से सारे जेवरात गायब मिले।
इसकी जानकारी थाने को दी गई, जिसके पास एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई।
नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार छापामारी के क्रम में राजू कालिंदी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना को कारित करने की बात कही।
उसके बाद राजू की निशानदेही पर बाकी अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही, इनके द्वारा जिस सोनार के दुकान में गहने बेचे गए थे उसे भी हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के अनुसार, सबने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।
उन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार राजू कालिंदी हिस्ट्रीशीटर है और इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।