जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल इलाके के मानीकुई गांव में एकाएक घर गिर जाने से उसके मलबे में पति-पत्नी और बच्चे दब गए। तीनों कई घंटे मलबे में ही दबे रहे। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने मशक्कत कर तीनों को मलबे से बाहर निकला और जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। तीन साल के बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार ईचागढ़ प्रखंंड इलाके के नायसोडीह गांव के अतुल टुडू अपनी पत्नी बुधनु टुडू और तीन साल के बेटे मुकेश टुडू के साथ मानीकुई स्थित ससुराल गये थे।
मानकुई में कच्चा घर अचानक गिर गया। तीनों घर में ही थे इस कारण मलबे में दब गए। अनुमान लगाया गया है कि बारिश की वजह से मिट्टी की दीवार गीली हो गई थी इस वजह से अचानक गिर गई।