जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बागुनहातु स्थित नीम भट्ठा निवासी और रिटायर्ड डीएफओ सुधीर चंद्र दास के घर के गेट और दरवाजे का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोरों ने 10 लाख 80 हज़ार की संपत्ति चुरा ली।
चोरी गये सामानों में 10 लाख के जेवर के अलावा 80 हजार नकद शामिल हैं।
घटना के वक्त रिटायर्ड डीएफओ के घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था।
सुधीर चंद्र दास अपनी अन्य बेटियों के साथ बड़ी बेटी के घर ओड़िसा स्थित करंजिया गए हुए थे।
इस बीच वहीं रहनेवाली उनकी मंझली बेटी सुजाता दास ने सुबह देखा कि घर का गेट खुला हुआ है। उन्हें लगा कि उनके माता-पिता घर लौट आये हैं।
घर में घुसने पर भीतर की स्थिति हालत देखकर उनके होश उड़ गए।
घर का ताला टूटा था, जबकि सारा सामान बिखरा पड़ा था।
इसके साथ ही अलमीरा में रखे जेवर और रुपये भी गायब थे।
उन्होंने घटना की सारी जानकारी अपने पिता को फोन कर दी।
इस बीच सूचना मिलने पर सिदगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
विदित हो कि पिछले कुछ महीनों में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएँ घटित हो रही हैं।
चोरी, छिनतई के अलावा हत्या जैसी कई वारदातें हाल के दिनों में घट चुकी हैं।
इन बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सिदगोड़ा पुलिस फिलहाल लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।