जमशेदपुर के रवीन्द्र भवन सभागार में रविवार को आईएमए तथा स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार की ओर से ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित थे।
उन्होंने जांच कराने पहुंची महिलाओं की हौसलाअफजाई करते हुए कहा राज्य सरकार कैंसर मरीजों के प्रति गंभीर है।
उन्होंने बताया कि यहां जांच के दौरान जिन मरीजों में कैंसर के लक्षण मिलेंगे उनका सरकार की ओर से मुफ्त इलाज कराया जाएगा।
आईएमए की जमशेदपुर शाखा की ओर से इसका आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश आईएमए महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती कश्यप भी शामिल हुईं।
वैसे राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व मे भी झारखण्ड राज्य के कई जिलों मे इस तरह से सर्वाईकल कैंसर पर सेमिनार व इलाज की व्यवस्था करवायी जा चुकी है।
जमशेदपुर मे आयोजित सेमिनार व कैम्प मे 120 महिलाओं की जाँच की गई, जिसमें 12 महिलाओं मे सर्वाईकल कैंसर के लक्षण पाये गये और उनका इलाज कैम्प में ही प्रारंभ कर दिया गया।
आईएमए महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने कहा कि समय पर जाँच ओर इसके इलाज से ही इसका रोकथाम संभव है, जिस कारण सभी महिलाओं को इसके प्रति सतर्कता बरतनी चाहिए।