जमशेदपुर: राजनगर पुलिस ने सुभाष कैवर्त हत्याकांड मामले का उद्भेदन करते हुए 24 घंटे में अंदर आरोपी मंटू महाराणा को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
राजनगर पुलिस ने सुभाष कैवर्त हत्याकांड मामले का उद्भेदन करते हुए 24 घंटे में अंदर आरोपी मंटू महाराणा हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
बता दें कि राजनगर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर में सुभाष कैवर्त नामक युवक को धारदार चाकू से मार कर हत्या कर देने का मामला आया था।
वहीं राजनगर पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी मंटू महाराणा को धर दबोचा।
दूसरी ओर, आरोपी मंटू महाराणा को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि 17 जून की रात्रि लगभग 2 बजे सूचना मिली थी।
इसके बाद, जिसके बाद राजनगर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुँची और मामले की तफ्तीश में जुट गयी।
वहीं छापामारी करते हुए मुख्य आरोपी मंटू महाराणा को आदित्यपुर के मिरुडीह के समीप गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में मंटू महाराणा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसमें पता चला है कि पैसे को लेकर दोनों में विवाद हुआ था।
उनके अनुसार, विवाद के दौरान मंटू महाराणा ने नशे के हालत में अपने घर से धारदार चाकू नुमा हथियार लाकर सुभाष कैवर्त पेट मे चाकू मार कर हत्या कर दी और वहाँ से फरार हो गया।
पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर उसे गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया।