जमशेदपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप तड़के 4: 30 बजे के आसपास बाईक सवार बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर एक ट्रक चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इस संबध में जानकारी देते हुए ट्रक चालक गाजू यादव ने बताया कि जमशेदपुर के जोजोबेड़ा से सीमेंट लेकर सरायकेला जा रहे थे, इसी बीच सुबह 4:30 बजे के करीब गम्हरिया लाल बिल्डिंग से 10 कदम पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर यह कहते हुए गाड़ी रुकवाया कि पीछे से सीमेंट की बोरी गिर रही है.
जैसे ही गाड़ी रोका बाईक सवार युवकों ने पिस्तौल सटाकर मारपीट शुरू कर दी. तीन हजार रुपए पॉकेट में रखे थे वह ले लिया और मोबिल का बाल्टी अपने साथ लेकर चलते बने.
उसने बताया कि घटना की सूचना थोड़ी ही दूर पर बोलेरो में सवार पुलिस गस्ती दल को दी.
गश्ती दल ने आकर जांच की उसके बाद पहले गाड़ी अनलोड कराने उसके बाद थाने आकर केस दर्ज करने को कहा.