ट्रेनी को लेकर पायलट लैंडिंग कर रहा था कि अचानक से लैंडिंग के वक्त पहिया नहीं खुला। इस कारण विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश करने की स्थिति में आ गया।
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के दौरान दौड़ रहा अलकेमिस्ट का ट्रेनी विमान पाइपर सेनेका एक बार फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अलकेमिस्ट के इस ट्रेनी विमान पर एक पायलट और एक ट्रेनी सवार थे।
टाटा स्टील के सोनारी स्थित एयरपोर्ट पर यह घटना घटी है, जिसको लेकर तत्काल फायर ब्रिगेड की दल और एम्बुलेंस की टीम ने मोर्चा संभाल लिया।
बताया जाता है कि ट्रेनी विमान काफी घटिया है, जिस कारण वहां कई बार हादसे हो चुके है।
डीजीसीए की टीम पिछले दिनों ही एयरपोर्ट पर आयी थी और उसने पूर्व में घटित एक दुर्घटना की जांच की थी। अब एक बार फिर से यह घटना हो गयी है।
बताया जाता है कि ट्रेनी को लेकर पायलट लैंडिंग कर रहा था कि अचानक से लैंडिंग के वक्त पहिया नहीं खुला जिस कारण विमान लैंडिंग के वक्त ही क्रैश करने की स्थिति पर आ गया।
किसी तरह पायलट ने लैंडिंग बिना पहिया के ही कराने में सफलता हासिल की। इसकी वजह से स्थिति खतरनाक हो गयी थी।
इसके बाद तत्काल वहां तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया।
वैसे, सौभाग्यवश लैंडिंग के वक्त आग नहीं लगी, जिस कारण पायलट बाल- बाल बच गये, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।