होली में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को इस साल बेहतर रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।
जमशेदपुर: रंगों का त्योहार होली 19 मार्च को मनाया जाएगा। 2 साल चले लंबे कोरोना की त्रासदी झेलने के बाद इस साल लोग बगैर सरकारी गाइडलाइन के होली मनाएंगे। होली के दो दिन पहले से ही बाजार में तेजी आ चुकी है और दुकानदार इससे खुश हैं।
होली की खरीददारी जबर्दस्त होगी, इस उम्मीद में शहर के विभिन्न बाजार सज चुके हैं।
एक से बढ़कर एक रंग- अबीर गुलाल और पिचकारियां बाजारों में उपलब्ध हैं।
होली की खरीददारी करने लोग बाजारों का रुख कर चुके हैं। होली की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को इस साल बेहतर रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।
दुकानदार बताते हैं कि ग्राहक सिंथेटिक के बजाय हर्बल अबीर की ज्यादा मांग कर रहे हैं। इसको देखते हुए इस साल बाजार में हर्बल अबीर ज्यादा मात्रा में उपलब्ध है।
वहीं होली पर मुखोटे की भी मांग होती है। एक से बढ़कर एक मुखोटे पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर लौहनगरी नगरी जमशेदपुर में होली का खुमार चढ़ चुका है।