शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागी शामिल हुए जिनके ऑडिशन के बाद 30 विवाहित और 16 वर्ष से ऊपर के 30 अविवाहित प्रतिभागियों का चयन किया गया.
जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज एवं सीएसआर के तत्वाधान में बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह मिस एंड मिसेज फैशन शो का आयोजन शुक्रवार को किया गया.
टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज की मैनेजर गुरुवारी हेंब्रम ने बताया कि इस फैशन शो प्रतियोगिता के लिए 7 फरवरी से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागी शामिल हुए, जिनके ऑडिशन के बाद 30 विवाहित और 16 वर्ष से ऊपर के 30 अविवाहित प्रतिभागियों का चयन किया गया.
यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेज और सीएसआर के अंतर्गत आयोजित की जाती है.
इसका उद्देश्य घरेलू महिलाओं का सशक्तिकरण और आत्मबल बढ़ाना है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित शहर के कई गणमान्य एवं प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.
इस मौके पर शहर के उन 10 महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोनाकाल के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य किए.
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेर कर प्रेक्षागृह में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया. महिलाएं रैम्प पर जिस ऊर्जा के साथ कदमताल कर रही थीं, वो कहीं से भी लड़कियों से पीछे नहीं लग रही थीं.