मृतक राजू के चार बच्चे हैं, जिन्हें मृतक के चाचा और मामले के शिकायतकर्ता काजू महंती के सुपुर्द कर दिया गया है.
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत गांधीनगर में शुक्रवार सुबह 65 वर्षीय सुशील महंती और उनके 40 वर्षीय पुत्र राजू महंती का शव संदिग्ध अवस्था में मिले मामले का बागबेड़ा पुलिस ने 10 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक राजू की पत्नी डी देवी और उसके कथित प्रेमी जे कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि मृतक राजू मोहंती ने बीती रात अपनी पत्नी को जे कुमार के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया था.
इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.
एसएसपी के अनुसार, इसी क्रम में जे कुमार ने राजू की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं पास ही दुकान में राजू के 65 वर्षीय पिता सुशील मोहंती सो रहे थे. उसने उनकी भी कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी.
एसएसपी ने बताया कि जे कुमार सुशील के मकान में बतौर किराएदार रहता था और उसकी राजू की पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे.
एसएसपी ने बताया कि डी देवी गांजा तस्कर है, और वह पूर्व में भी गांजा बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है.
एसएसपी ने यह भी कहा कि दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
मृतक राजू के चार बच्चे हैं, जिन्हें मृतक के चाचा और मामले के शिकायतकर्ता काजू महंती के सुपुर्द कर दिया गया है.