विवाहित युवक को पति ने पीटा, अब पुलिस की हिरासत में
जमशेदपुर: साकची थाना अंतर्गत जुबिली पार्क गेट के समीप शादीशुदा महिला को पड़ोसी युवक द्वारा अवैध संबंध बनाने के लिए प्रेरित करने के मामले को लेकर महिला के पति ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान सड़क किनारे लगे एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। देखते देखते क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
इस दौरान दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे घटना के बारे में महिला और उसके पति ने बताया कि वे लोग को मानगो में रहते हैं।
वहीं, निकट ही पीजे नामक एक शादीशुदा युवक भी रहता है।
पिछले 2 महीने से पीजे महिला को बहला-फुसलाकर रेस्टुरेंट और रिसोर्ट ले जाता था और वहां उससे शारीरिक संबंध बनाने को प्रेरित कर रहा था।
यह बात महिला ने अपने पति को बताया।
घटना के समय भी पीजे महिला को एक होटल ले गया था।
एक बार फिर इसी तरह की बातें करने पर महिला ने अपने पति और भाई को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद साकची जुबली पार्क के समीप पीजे को दोनों ने धर दबोचा और उसकी इस हरकत के लिए उसका विरोध किया।
इस पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई और पीजे की जमकर पिटाई कर दी गई।
इस उठापटक और हाथापाई में सड़क किनारे मैगी ढाबा नाम वाला एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद पूरा माहौल अराजक हो गया। एक और जहां दोनों आरोपी एक दूसरे लड़ रहे थे, वहीं दुकानदार भी ठेला क्षतिग्रस्त होने का विरोध करते हुए दोनों से उलझ गया।
किसी तरह स्थानीय निवासियों ने मामला को शांत कराने का प्रयास करते हुए थाने को सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुंच कर पति-पत्नी और आरोपी पीजे को हिरासत में लेकर थाने ले गयी, जहां उनसे पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है।