आमबगान में 11000 दीप जलाये गये और टेल्को वासियों ने टाटा साहब को श्रद्धांजलि दी.
जमशेदपुर: जमशेदपुर में संस्थापक दिवस केवल टाटा समूह की कंपनियों ने ही नहीं, बल्कि आम लोगों ने भी धूमधाम से मनाया. टेल्को के आमबगान क्षेत्र में आतिशबाजी की गयी और लोगों ने 11 हजार दीप जलाकर संस्थापक दिवस पर प्रसन्नता व्यक्त की.
शहर के विभिन्न इलाकों में, टाटा उद्योग समूह के संस्थापक जमशेदजी नसेरवानजी टाटा की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.
संस्थापक दिवस के मौके पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जहां मुख्य समारोह में शिरकत कर शहर वासियों को टाटा समूह के भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी, वहीं शहर को कई सौगातें भी दीं.
उधर, टाटा मोटर्स के आवासीय सेक्टर टेल्को एरिया में टाटा साहब की जयंती पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और अपने-अपने घरों में दीये जलाकर टाटा साहब का जन्मदिन मनाया.
इतना ही नहीं टेल्को स्थित आमबगान में 11000 दीप जलाये गये और टेल्को वासियों ने टाटा साहब को श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले टाटा मोटर्स के प्लांट हेड और अन्य अधिकारियों ने केक काटकर एक दूसरे को टाटा साहब की जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
पूरा टेल्को एरिया दीए की जगमग रोशनी से नहा उठा.
उधर, भारतीय ओबीसी महासभा जमशेदपुर के तत्वावधान में जमशेदपुर के संस्थापक जे. एन. टाटा के जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानव सेवा किया गया.
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सहित कई गरमान्य अतिथि मौजूद रहे.
आयोजकों द्वारा रक्तदाताओं को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
इस दौरान महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि इस खास दिन पर मानव सेवा का कार्य कर हम सभी अपने संस्थापक को नमन करते हुए श्रधांजलि अर्पित करते हैं.