टेम्पो चालक पुलिस की हिरासत में, जाँच जारी.
जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत श्याम मित्र मंडल के समीप एक अनियंत्रित ऑटो इलेक्ट्रिकल दुकान में जा घुसा. इस दुर्घटना में कई दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद ऑटो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बताया जाता है कि ऑटो में बिस्किट आदि समान था और ऑटो मानगो से साकची के तरफ आ रहा था. आने के क्रम में चालक नियंत्रण खो बैठा और टेम्पो ओम इलेक्ट्रिकल नामक दुकान में अनियंत्रित होकर घुस गया.
वहीं मौके पर कई बाइक खड़े थे जो इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गये.
घटना के बाद स्थानीयों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस के हवाले उसे कर दिया.
वहीं पुलिस आगे की न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है.