कंट्रोल रूम में आये फोन कॉल्स से 181 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है. इनमें 67 महिला और 114 पुरुष हैं.
राँची: राज्य एवं केंद्र सरकार के प्रयास से यूक्रेन में फंसे 17 लोग देर शाम झारखंड पहुंच गए.
राज्य सरकार अंतर्गत संचालित कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में फंसे झारखण्ड के लोगों से लगातार संपर्क स्थापित कर उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है तथा केंद्र सरकार से लोगों को वापस लाने हेतु भी जानकारी साझा की जा रही है.
कंट्रोल रूम में अब तक आये 134 फ़ोन कॉल्स के माध्यम से तकरीबन 181 लोगों की जानकारी मिली है.
इनमें 67 महिला और 114 पुरुष हैं.
झारखंड के लोगों को यूक्रेन से वापस लाने में मदद के लिए राज्य में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में लगातार फोन आ रहे हैं. इससे पहले, मुख्यमंत्री ने भी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर झारखंड के लोगों को वापस लाने में मदद करने का आग्रह किया था.