कांग्रेस नेता ने भाजपा पर भाषा के मुद्दे पर घड़ियाली आँसू बहाने का आरोप लगाया. सरकार से कहा कांग्रेस हिंदी को शामिल करने की मांग के समर्थन में हे.
जमशेदपुर: आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने राज्य में चल रहे भाषा विवाद पर भाजपा के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा केवल घड़ियाली आंसू बहा रही है. भाषाओं से भाजपा का कोई लेना देना नही है.
वहीं उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हिंदी भाषा को चयन आयोग की भाषा सूची में जगह देने की मांग भी की है.
बातचीत के क्रम में डॉ अजय कुमार ने कहा कि जितने भी क्षेत्रीय भाषाओं को बाहर किया गया है, जिनमें भोजपुरी, अंगिका, मैथिली आदि शामिल हैं, उन सबकी लिपि हिंदी है.
इस कारण कांग्रेस पार्टी लगातार मुख्यमंत्री से हिंदी भाषा को चयन आयोग में शामिल करने की मांग कर रही है.
वहीं इन्होंने कहा कि भाजपा केवल भाषा विवाद पर घड़ियाली आंसू बहा रही है.
उन्होंने कहा कि जब पिछली बार भाजपा की सरकार थी, और उससे पूर्व भी राज्य गठन से लेकर 18 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही है, तो उन्होंने एक भी क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति नही की. न ही इसके लिए स्कूलों में कोई प्रावधान लेकर आये.
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल भाषा के विवाद को आगे कर राजनीतिक रोटी सेंक रही है.