जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के साथ गुटका मुक्त बनाने की दिशा में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति यानी अक्षेस कमर कस चुकी है.
मंगलवार देर शाम जेएनएसी द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. यह अभियान शहर के कई प्रमुख बाजारों, चौक- चौराहों और फुटपाथ पर लगने वाले ठेले खोमचे वालों की दुकानों पर चलाया गया.
इस दौरान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की सिटी मैनेजर शीला कश्यप ने बताया, कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे दो डस्टबिन लगाने हैं, ताकि गीला और सूखा कचरे का निष्पादन किया जा सके.
इसके अलावा 75 माइक्रोन से कम क्षमता वाले प्लास्टिक का प्रयोग करना है, अगर ऐसा नहीं करते पाये गये तो वैसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही गुटखा और पान मसाला खरीदते और बेचते पाए जाने वाले दुकानदारों और उपभोक्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की बात उन्होंने कही.
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.