जमशेदपुर: जमशेदपुर के पोटका प्रखंड के खड़ियासाई इलाके में डिग्री कालेज खोले जाने की मांग क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपाइयों ने जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी है.
इस संबंध में इन्होंने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है ।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र नाथ सरदार ने कहा कि वर्ष 2013 में खड़ियासाई इलाके में डिग्री कालेज खोले जाने के लिए चयन किया गया था.
रामसभा में माध्यम से इस इलाके का चयन किया गया था और तमाम चीज़ें जैसे थाना , अस्पताल , बाजार तमाम इसके आस पास है, और इसी कारण इसी स्थान का चयन किया गया था. इस बीच कई दूसरे स्थानों पर कॉलेज खोलने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा था. इन्होंने कहा कि पूर्व में तय स्थान पर ही कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए.