7000 किलोग्राम महुआ, 150 लीटर शराब ज़ब्त
जमशेदपुर: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा सोमवार को बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में तीन अवैध शराब भट्ठियों पर छापे मारे गये और उन्हें ध्वस्त किया गया.
सूत्रों के अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में छापे मारे गये और इस क्रम में 3 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया.
भट्टियों के आसपास रखे गए शराब चुलाई योग्य कच्चे माल जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया एवं बना हुआ महुआ शराब जब्त की गयी. अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग भी दर्ज किया गया है.
विभाग ने छापे के दौरान 7000 किलोग्राम जावा महुआ ज़ब्त किया है, जबकि 150 लीटर महुआ से बनी देशी शराब भी ज़ब्त की गयी है.