रांची : राज्य के स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने पांच दिन में ही कोरोना को मात दे दी है. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
गत आठ जनवरी को बन्ना ने कोरोना जांच कराई थी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने ट्वीट करके अपने को कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी साझा की थी. इसके बाद उन्होंने खुद को जमशेदपुर स्थित आवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया था.
बन्ना जमशेदपुर के ही निवासी हैं और राज्य विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक हैं. बुधवार को रात में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब वे कोरोना निगेटिव हो गए हैं और जनता की सेवा में जुट गए हैं.
बन्ना गुप्ता के पांच दिन में ही निगेटिव होने की खबर राज्य के लोगों को सकारात्मक संदेश देगी. अभी तक अधिकांश लोग सात दिन में कोरोना निगेटिव होते रहे हैं.
लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि चार-पांच दिन में भी संक्रमण से लोग उबर सकते हैं. वैसे भी केंद्र सरकार की नवीनतम गाइडलाइंस
यही बता रही कि संक्रमित पाए जाने के सात दिन तक स्थिति गंभीर नजर नहीं आती है तो बिना कोरोना टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है. संक्रमित को निगेटिव मान लिया जाता है.