जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है. शनिवार को कुल 1043 नए संक्रमित पाए गए. खास बात यह कि कोरोना संक्रमण से अभी तक ग्रामीण इलाके मबफूज माने जा रहे थे. अब कोरोना गांवों की ओर भी बढऩे लगा है.
शनिवार घाटशिला में 24 संक्रमित मिले जबकि गालूडीह में एक की कोरोना के चलते मौत हो गई, इसी तरह से चाकुलिया में 11 लोग कोविड-19 की चपेट में आए.
शहर में टेल्को व कदमा में ज्यादा मरीज
जमशेदपुर शहर में कदमा व टेल्को इलाके में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को कदमा में 127 व टेल्को में 121 संक्रमितों की पहचान हुई. इसके साथ ही मानगो में कोरोना संक्रमितों की संख्या 280, सोनारी से 244 और साकची से 268 हो गई है.
संक्रमित लोगों में बागबेड़ा से 21. बारीडीह से 46, बिरसानगर से 11, बिष्टुपुर में 69, बर्मामाइंस में 14, चाकुलिया में 11, घाटशिला में 24, गोलमुरी में 21, जुगसलाई में 18, कदमा में 127, मानगो में 64, मुसाबनी में एक, परसूडीह में 56, पोटका में दो, साकची में 86, सिदगोड़ा में 18, सीतारामडेरा में चार, सोनारी में 73, सुंदरनगर में छह और टेल्को में 121 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
शनिवार को जिले में 12807 लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. इनमें 1043 संक्रमित पाये गये. 240 संक्रमित लोगों की पहचान नहीं हो पायी है.
225 लोगों ने दी कोरोना को मात
इस तरह से जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56263 हो चुकी है. शनिवार को 225 लोगों ने कोरोना को मात दी. इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 51688 हो गयी.
जिले में अब 3504 एक्टिव केस हैं. शनिवार कोरोना से हो गयी. मरने वालों में मांगो कुंवर बस्ती के 81 साल के एक पुरुष हैं, जो पहले से बीमार चल रहे थे. दूसरी मौत घाटशिला की महिला की हुई है. उसकी उम्र 65 साल बताई जाती है.
इस तरह जमशेदपुर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1071 हो चुकी है. पॉजिटिविटी रेट 8.14 फीसदीऔर रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत है..
2022 में मृतकों की संख्या 9 हुई
जिले में कोरोना से शनिवार को दो लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही नए साल 2022 में पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 9 हो गई है. इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या 1071 पहुंच गई है. ़