जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री व जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा विधायक बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को यहां कदमा स्थित अपने आवास में आइसोलेट कर लिया है.

अपने को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक करने के बाद बन्ना गुप्ता ने उन तमाम लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है जो पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क मे आए हैं.
उन्होंने आम जनता से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए हर किसी को बेहद सतर्कता बरतनी जरूरी है.
बताते चलें कि बन्ना गुप्ता दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. वे वैक्सीन की दोनों डोज भी ले चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर के समय वे इसकी चपेट में आए थे.