जमशेदपुर : पूरे झारखंड में बढ़े कोरोना के कहर के बीच शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले में पडऩेवाले आदित्यपुर नगर निगम के जांच शिविर में कोरोना विस्फोट हुआ. 12 व्यक्ति संक्रमित पाए गए. इसके बाद निगम कार्यालय को 10 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.
नगर निगम प्रशासन के जैसे ही कोरोना विस्फोट की जानकारी हुई,. आनन-फानन में पूरे कार्यालय परिसर को सैनेटाइज किया गया. हर कोई वहां सहमा नजर आया.
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जनकारी जुटाने में जुट गया है. फिलहाल शनिवार को मिले सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है