जमशेदपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना टीका देने की शुरुआत हो गई. झारखंड के जमशेदपुर शहर में इस टीकाकरण को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
सुबह से ही जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में बनाए गए आठ स्थायी केंद्रों पर बच्चे जुटने लगे. कई बच्चे अकेले आए तो कुछ अभिभावकों के साथ. इममें से अधिकांश ने पहले से अपना पंजीकरण करा रखा था. कुछ बच्चों का स्थायी सेंटर पर आनॅ स्पॉट पंजीकरण हुआ.
पहले दिन 20 हजार बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. शहरी इलाकों में आठ तो ग्रामीण क्षेत्रों में 10 स्थायी टीका केंद्र बनाए गए हैं.
इन स्थायी केंद्रों के अलावा शहर के स्कूलों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है. जिस स्कूल से 20 छात्रों का स्लॉट दिया जाएगा वहां मोबाइल वैन के जरिए बच्चों को वैक्सीनेट किया जाएगा.
दिन एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में वैक्सीन लेने पहुंचे बच्चों ने वैक्सीन लेने के बाद खुद को सहज बताया. बच्चों का कहना था कि सरकार ने अच्छी पहल की है. टीका लेकर अच्छा लग रहा है. दूसरे बच्चों को भी वैक्सीन लेने आगे आना चाहिए.