जमशेदपुर : लौहनगरी में भी सोमवार तीन जनवरी से 15 से 17 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका देने की शुरुआत हो जाएगी. इसके लिए शहर में आठ स्थायी वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावे जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेजों में टीकाकरण किया जाएगा.
वैसे तो बच्चों के टीकाकरण के लिए ऑन लाइन पंजीयन कराने का काम को-विन पोर्टल पर शुरू हो चुका है लेकिन तीन जनवरी से इस उम्र वर्ग के बच्चे ऑनसाइट पंजीकरण भी करा सकेंगे.
धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी व वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि आठ स्थायी केंद्रों, विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के अलावा कुछ विद्यालयों में मोबाइल वैन के माध्यम से भी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.
शहर में कहां बने स्थायी केंद्र
- राजेन्द्र विद्यालय साकची 2. हिल टॉप स्कूल टेल्को 3. आर.वी.एस एकेडमी मानगो डिमना 4. सेवा सदन सोनारी 5.एक्स.एल.आर.आई सर्किट हाउस एरिया. 6. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर, 7. आर पी पटेल जुगसलाई एवं 8. ज्ञानदीप हाई स्कूल बिरसानगर जोन-6.
हो रहा ऑनलाइन पंजीयन
15-18 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन का काम एक जनवरी से ही को-विन पोर्टल पर शुरू हो चुका है. वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले बच्चे को-विन (ऑनलाइन) या ऑनसाइट (वॉक-इन) मोड में पंजीकरण कर सकेंगे. वैसे जिन जिन बच्चों ने अभी तक ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया है, वे तीन जवनरी से टीकाकरण केंद्रों पर जाकर ऑनसाइट पंजीकरण करवा सकते हैं.
पंजीकरण में ये दस्तावेज भी मान्य
आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटो के साथ राशन कार्ड, विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी कार्ड / प्रमाण पत्र) जैसे अन्य वैध निर्धारित फोटो आईडी कार्ड. इसके अलावा पंजीकरण के लिए बच्चों के लिए छात्र फोटो आईडी कार्ड को भी शामिल किया गया है. जब अन्य कार्ड उपलब्ध नहीं होगा तब छात्र पहचान पत्र का उपयोग मान्य होगा.